मेरठ: विश्‍वविद्यालय के छात्र ने छत से कूदकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 19 वर्षीय छात्र ने निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

जानी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रजंत त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास की है। त्यागी ने बताया कि छात्रावास की इमारत की छत से कूदकर शशि रंजन (19) नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली, वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था। 

उन्होंने बताया कि छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि कुमार बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

उन्होंने बताया कि संभवत: प्रथम दृष्टया घटना की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है। मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इससे पहले शनिवार दोपहर परतापुर बाईपास के एमआईटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम का शव उसके कमरे के पंखे से लटका मिला था। दोनों ही छात्र बिहार के निवासी थे। 

ये भी पढे़ं- वेस्ट यूपी में भी ठंड का असर तेज, रविवार को मेरठ का AQI 287 किया गया दर्ज

 

संबंधित समाचार