संभल : बाइकों पर खूब हो रही ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट भी नहीं
संभल, अमृत विचार। न जागरुकता का असर न नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की चिंता। संभल शहर में लोग बाइकों पर तीन और चार की संख्या में बैठकर फर्राटा भर रहे हैं। इतना ही नहीं बाइक सवार हेलमेट लगाने को भी तैयार नहीं। अमृत विचार ने मंगलवार को पड़ताल की तो तमाम लोग बाइकों पर जोखिम भरा सफर करते नजर आये।
लोगों को जागरुक कर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाडा चल रहा है। लोगों को समझाया जा रहा है कि वह यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलायें ताकि हादसे का शिकार न हों। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस सबके बावजूद संभल में बाइक सवार यातायात नियमों का उल्लंघन कर जोखिम भरा सफर कर रहे हैं। अमृत विचार की टीम ने संभल के सबसे व्यस्त चंदौसी चौराहा की पड़ताल की तो यातायात नियमों के उल्लंघन का चौंकाने वाला सच सामन आया।
मुरादाबाद की दिशा से आई एक बाइक को युवक चला रहा था जबकि एक वृद्ध और एक महिला बाइक पर पीछे सवार थे। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। इसी तरह चंदौसी की तरफ से आई एक बाइक पर बाइक चला रहे शख्स के अलावा एक महिला व तीन बच्चे सवार थे। वाहनों के आवागमन के बावजूद बाइक की स्पीड भी तेज थी। यह बाइक सवार भी हेलमेट नहीं लगाये था। इस चौराहे पर अमृत विचार की टीम को आधे घंटे में बीस से ज्यादा बाइक सवार ऐसे दिखे जो या तो ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे या चार लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें : संभल : मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या
