बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिंचाई संघ का प्रदर्शन, 28 को लखनऊ कूच की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकजुट हुए सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मंडलभर से सैकड़ों की संख्या में सिंचाई विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिलाधिकारी ने अपनी एवरेस्ट यात्रा पर आधारित पुस्तक उपराष्ट्रपति को की भेंट

इस दौरान कर्मचारी नेता नंद लाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनका शोषण हो रहा है। जिसकी वजह से वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली के लिए युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है।

इस मौके पर धरना प्रदर्शन में मौजूद सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल कुमार वशिष्ट ने कहा कि सिंचाई विभाग में असंतोष होने के कारण उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अगर इसके बाद भी प्रबंधन नहीं चेता तो उनके संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 28 दिसंबर को लखनऊ कूच करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: विदेश में MBBS एडमिशन दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी, रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार