बदायूं: शराब उधार न देने पर दो सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
सोमवार देर शाम दुकान पर पहुंचे थे कुछ युवक, सेल्समैन से की थी मारपीट
उझानी, अमृत विचार। दुकान पर शराब खरीदने एक युवकों का सेल्समैन से विवाद हो गया। युवक जबरन दुकान में घुसे। मना करने पर सेल्समैन को पीटा। दुकान पर तैनात दो सेल्समैन घायल हो गए। सेल्समैन ने तहरीर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
उझानी क्षेत्र में बरी बाइपास पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। सोमवार देर शाम कुछ युवक अपने साथी के साथ एक होटल पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। एक दर्जन युवक शराब लेने के लिए शराब की दुकान पर पहुंचे। युवकों ने सेल्समैन से शराब की बोतल उधार मांगी। सेल्समैन ने इंकार कर दिया तो शराब के नशे में धुत सभी युवक सेल्समैन पर हमलावर हो गए। दुकान में घुस गए और शराब की बोतलें उठाने लगे।
सेल्समैन ने विरोध किया तो वह सेल्समैन रंजीत सोलंकी और रंजीत पर हमलावर हो गए। जमकर पीटा। दोनों सेल्समैन घायल हो गए। किसी तरह सेल्समैनों के कुछ परिचित पहुंचे और दो युवकों को पकड़ लिया जबकि बाकी भाग निकले। सेल्समैन रंजीत ने आरोप लगाया कि हमलावर दुकान के गल्ले से रुपये, शराब की बोतलें भी ले गए हैं।
उनकी तहरीर पर कस्बा उझानी के मोहल्ला अयोध्यागंज निवासी शिवम राठौर, विक्की शर्मा, सुमित राघव, देव शाक्य, विजय उर्फ बबल और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। देव शाक्य और सुमित राघव पुलिस की हिरासत में हैं। जबकि शेष की तलाश की जा रही है। विवेचक राहुल पुंडीर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बदायूं: चिकित्सकों में खौफ, पोस्टमार्टम के पहले और बाद में दिखा रहे शव, जानिए क्या है पूरा मामला
