फिल्म निर्देशकों को भा रही बरेली, शाही में चल रही शूटिंग

फिल्म निर्देशकों को भा रही बरेली, शाही में चल रही शूटिंग

बरेली, अमृत विचार : एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता- निर्देशक अब बरेली की ओर आकर्षित होने लगे हैं। यहां पर रामगंगा, प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद और दर्शनीय स्थल हैं। वेब सीरीज मिड डे मील की शूटिंग यहां शाही और आसपास के गांव में सप्ताह भर से हो रही है। इसमें स्थानीय कलाकार भी हैं।

निर्माता आसिम खान, सादिया आसिम, आसफा हुसैन इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर रईस खान, अरमान हुसैन, कास्टिंग नदीम नियाजी और निर्देशक शशांक त्यागी हैं। आसिम खान ने कहा कि वीडियो एल्बम, सीरियल, फीचर फिल्म, वेब सीरीज आदि के निर्माण में स्थानीय कलाकारों को काम देने में हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: बार चुनाव आज, सीसीटीवी की निगरानी में होगा मतदान, 9ः30 बजे शुरू होगी वोटिंग, 21 को होगी मतगणना