कानपुर: सीसामऊ में व्यापारी को दरोगा ने जड़ा थप्पड़, व्यापारियों ने किया जमकर हंगामा, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पैदल गश्त के दौरान सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटवाने पर हुआ बवाल 

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में शाम को गश्त करते समय सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी देने के दौरान दरोगा ने दुकान में घुसकर व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद पुलिस पर अभद्रता और गालीगलौज का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान जैसे ही व्यापारी से मारपीट की घटना की जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो थाने पहुंचकर बवाल शुरू हो गया।

व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान घटना की जानकारी पर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता करते हुए कवरेज करने से रोक दिया गया। घटना को लेकर व्यापारी आरोपी दरोगा और सिपाही के निलंबन की मांग पर अड़ गए। पी रोड पर मोहन फुट वियर के ऑनर बल्लू और उनका बेटा दिनेश बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राहकों को फुटवियर दिखा रहे थे।

इसी दौरान गोपाल टॉकीज चौराहे की ओर से गश्त करती एसीपी सीसासऊ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी व थाने का फोर्स था। फोर्स चौराहे से सड़क तक फैले अतिक्रमण और खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए निर्देश दे रहे थे।  इसके बाद मोहन फुट वियर पहुंचने पर फोर्स ने सड़क और फुटपाथ पर फैली दुकान को समेटने के लिए कहा और गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। इस पर व्यापारी दिनेश ने फैले फुटवियर के डिब्बों को समेटने के लिए कर्मचारी से कहा और फोर्स का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दिनेश का आरोप है कि इस पर साथ चल रहा दरोगा दुकान के भीतर घुसा और थप्पड़ मारते हुए वहां से वापस चला गया।

पीड़ित के घटनाक्रम का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीडि़त का आरोप है कि उसने इसके थप्पड़ मारने का विरोध करते हुए वीडियो बनाया जिस पर एसीपी श्वेता कुमार उस पर भड़क गईं। आरोप है कि एसीपी ने उससे पूरा फोर्स दुकान में खड़ा करने की धमकी दे डाली। दिनेश का आरोप है कि पुलिस थप्पड़ मारने के बाद जीप में बैठाकर उसे थाने ले पहुंची।

इसके बाद उसने घटना की सूचना आसपास के व्यापारियों को दी। इसके बाद अभद्रता और थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद आधा सैकड़ा व्यापारियों ने सीसामऊ थाने पहुंचकर अभद्रता, गालीगलौज और थप्पड़ मारने पर विरोध दर्ज कराते हुए जमकर हंगामा काटा। थाने में व्यापारियों की एसीपी और थाना प्रभारी से जमकर नोकझोंक और झड़पें हुई। इस दौरान घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को सिपाहियों ने थाने से बाहर कर दिया। फोटोग्राफरों और वीडियो जर्नलिस्ट से भी अभद्रता की गई।

यह भी पढ़ें;-यूपी में महंगी नहीं बल्कि सस्ती होगी शराब, जानिए क्या है योगी सरकार की नई आबकारी नीति का गणित

संबंधित समाचार