मेरठ: सीसीएसयू ने विद्यार्थियों को दिया एक और मौका, 22 दिसंबर को परीक्षा फार्म भरने के लिए वेबसाइट खोलने का लिया फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने यूजी, पीजी वार्षिक, सेमेस्टर बैक, प्रोफेशनल कोर्स और विषम सेमेस्टर के फार्म नहीं भरने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। बता दें सीसीएसयू प्रशासन ने 22 दिसंबर को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक (16 घंटे) के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। जिससे परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र फार्म भर सके।

बता दें विवि की वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में काफी दिक्कत हुई थी। इसकी वजह से विवि प्रशासन को न सिर्फ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख आठ बार बढ़ानी पड़ी बल्कि परीक्षाओं की तारीख भी स्थगित करनी पड़ी थीं।

अब फार्म भरने के बाद 30 दिसंबर से परीक्षाओं की डेट शीट जारी हो चुकी है। इसके बावजूद कई परीक्षा फार्म भरने से वंचित कई विद्यार्थी विवि के चक्कर काट रहे हैं। इस पर विवि कुलसचिव ने एजेंसी के अधिकारियों से वार्ता कर 22 दिसंबर को सुबह आठ से रात 12 बजे तक परीक्षा फार्म भरने के लिए वेबसाइट खोलने का फैसला लिया है।

इस बारे में कुलसचिव ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा फार्म भरने से वंचित विद्यार्थियों के लिए वेबसाइट रात 12 बजे तक खोली जाएगी। इसके बाद परीक्षा फार्म भरने से वंचित किसी भी विद्यार्थी को मौका नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- मेरठ: दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार आरोपी फरार

 

संबंधित समाचार