बहराइच: मनरेगा से बनी सड़क को वन विभाग ने कराया बंद, नाराज महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कतर्नियाघाट रेंज के नई बस्ती गांव में दो सप्ताह पूर्व मनरेगा से सड़क का निर्माण कराया गया था उसे सड़क से गांव का आगमन बृहस्पतिवार सुबह वन विभाग ने बंद कर दिया है। गांव के लोगों का आवागमन बंद होने से नाराज महिलाओं ने सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में इस समय तार फेंसिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन तार फेंसिंग कार्य में वन विभाग ठेकेदार को हर सुविधा पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को ही मुसीबत में डाल रहा है। वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के नई बस्ती टेडिया गांव में दो सप्ताह पूर्व मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत निधि से सड़क का निर्माण हुआ था।
यह सड़क निर्माण डामरी सिंह के घर से सोहन लाल के मकान तक मुख्य मार्ग से बना था। लेकिन वन विभाग ने ठेकेदार की सुविधा के लिए ग्रामीणों का रास्ता ही बंद कर दिया। ऐसे में बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीण नाराज हो गए। गांव की महिलाएं सड़क पर आगे सभी ने वन विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गांव निवासी मनरौली देवी ने कहा कि अगर सड़क जंगल विभाग की जमीन पर बन रहा था तो इसका पहले ही विरोध करना चाहिए था।
आप सड़क निर्माण होने के बाद ग्रामीणों का आवागमन रोक दिया गया है यह हम सभी को परेशान करने का तरीका है। धूरपति देवी ने कहा कि वन विभाग सिर्फ ठेकेदार को सुविधा उपलब्ध कराने में ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। मजबूरी में सभी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रदर्शन की जानकारी होने पर वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वह सभी से बात कर रहे हैं। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी के नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा है।
जंगल के किनारे तार फेंसिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा ठेके पर किया जा रहा है। इसके बाद भी कतर्नियाघाट के रेंजर ने सरकारी टैंकर को कार्य के लिए दे दिया है। इसको लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: सड़क पर अचानक निकल आए कई अजगर, मंजर देखकर उड़े ग्रामीणों के होश! video
