बिजनौर : जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जेल का किया निरीक्षण
बिजनौर, अमृत विचार। गुरुवार को जिला जज मोनज कुमार, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल की बैरक, मैस, व जेल परिसर की साफ-सफाई आदि देखी। कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा जेलकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को जिला जज मोनज कुमार, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं जिलाधिकारी अंकित कुमार ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने जिला कारागार की महिला व पुरुष बंदियों के अस्पताल व बैरकों को सघनता से चेक किया। मेस में भोजन की गुणवत्ता व जेल परिसर की साफ-सफाई का जायजा लेकर बीमार कैदियों को बेहतर उपचार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। इसके बाद बंदियों को बुलाकर बारी-बारी से वार्ता कर उनकी समस्याएं पूछीं। समस्या के संबध में संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जिला कारागार में मुलाकात करने आए लोगों को कोई समस्या ना हो तथा कैदियों की सुरक्षा को मुस्तैद रहने के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान
