गोंडा: डिवाइडर से टकराकर पलटा एलपीजी टैंकर, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ-गोंडा मार्ग पर मवेशी को बचाने में हुआ हादसा

करनैलगंज, गोंडा, अमृत विचार। लखनऊ-गोंडा हाईवे पर शुक्रवार की देर रात तालेपुरवा भंभुआ के पास एक छुट्टा गोवंश को बचाने में एक एलपीजी टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी। गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर सुरक्षित रहा वरना गैस लीक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और चालक परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

शुक्रवार की देर रात लखनऊ से एलपीजी गैस लेकर एक रिफाइनरी कंपनी का टैंकर गोंडा की तरफ जा रहा था। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ पुलिस चौकी के आगे तालेपुरवा गांव के समीप सडक पर अचानक एक छुट्टा गोवंश आ गया। गोवंश को बचाने में टैंकर नियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गया आसपास के लोगों ने टैंकर के चालक व परिचालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे के बाद टैंकर सुरक्षित रहा। वरना जरा सी चिंगारी से टैंकर में आग पकड़ सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। भंभुआ चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छुट्टा गोवंश के आ जाने से टैंकर पलट गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। रिफाइनरी कंपनी का एलपीजी टैंकर है। सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें:-  गोंडा: एसपी ने धानेपुर थाने का किया औचक निरीक्षण, शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश

संबंधित समाचार