अमेठी: मोटरसाकिल से जा रहे दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत
अमृत विचार, अमेठी। जामों थाना क्षेत्र के गौरीगंज रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे दंपत्ति को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें पति पत्नी दोनों घायल हो गए। इसके बाद सीएचसी ले जाते समय बुजुर्ग की मौत हो गईं। वहीं घायल महिला का इलाज चल रहा है।
शनिवार को मोटरसाइकिल से पति-पत्नी जामों थाना क्षेत्र के गौरीगंज रोड पर लालूपुर ढेबिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि उसी समय अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक सिंह ने घायल दंपत्ति को सीएचसी जामों ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मुंशीलाल लोध को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल उनकी पत्नी गुड़िया का इलाज चल रहा हैं। जामों पुलिस में शव को कब्जे के लेकर पंचनामे के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। विवेक सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: 44 कंटेनर देशी घी बरामद, एक गिरफ्तार
