फतेहपुर : नशेबाजी में बड़े भाई की पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। नशेबाजी में दो सगे भाईयों के विवाद हो गया, छोटे भाई ने बड़े के सिर पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हमला करने के बाद मौके से भाग गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्तीकला गांव के रहने वाले भाई रावेंद्र सिंह परिहार व जितेन्द्र सिंह शराब के लती और अविवाहित थे। दोनो मां श्यामा देवी के साथ रहते थे, इनका एक बड़ा भाई गीरेंद्र सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अलग रहता है। शुक्रवार रात दोनों भाई शराब के नशे में धुत्त थे व आपस में मारपीट करने लगे मां ने बीच बचाव किया तब तक छोटे भाई रावेंद्र सिंह ने बड़े भाई जितेंद्र सिंह के ऊपर डंडे से सिर में प्रहार कर दिया। हमले से घायल होकर वह अचेत होकर गिर गया, परिजन व पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। कानपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएचओ मुकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें -कोरोना से ये गंभीर रोगी रहें सावधान - पढ़ें डॉक्टर की ये जरूरी सलाह

संबंधित समाचार