आगरा : एटीएम मशीन काटकर कैश चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। थाना ताजगंज इलाके के कलाल खेरिया में एटीएम मशीन काटकर कैश चोरी का प्रयास कर रहे दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के भठिंडा के रहने वाले हैं। देर रात इन बदमाशों द्वारा कलाल खेरिया पर लगे एक एटीएम को काटकर उसके कैश चोरी का प्रयास किया जा रहा था। बदमाशों ने एटीएम के अंदर घुसकर मशीन से जुड़े हुए सीसीटीवी कैमरे व अन्य कनेक्शन काट दिए थे लेकिन इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई।  

पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद इन्होंने बताया कि वह पंजाब के भठिंडा के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार और एटीएम मशीन काटने के उपकरण भी मिले हैं । इनके पास से 12000 कैश के साथ-साथ एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश पहले चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।

ये भी पढ़ें -फतेहपुर : नशेबाजी में बड़े भाई की पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार