उन्नाव : अधर में लटका डकारी और मुन्नू बगिया एसटीपी का कार्य, गंगा में सीधे गिर रहे नाले
उन्नाव, अमृत विचार। गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिये गंगाघाट क्षेत्र के डकारी और अहमद नगर मुन्नू बगिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है। समय अवधि पूरी होने के बावजूद अभी तक दोनों स्थानों पर एसटीपी का कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिससे कई छोटे-बड़े नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं। जिस कारण गंगा का जल प्रदूषित हो रहा है।
बता दें नमामि गंगे परियोजना के तहत डकारी गांव में 38 करोड़ की लागत से पंद्रह एमएलडी का कानपुर रीवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्था की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया जा रहा है। इसके साथ ही अहमद नगर मुन्नू बगिया के पास 3 बीघा 8 बिस्वा जमीन पर एसटीपी लगभग 35 करोड़ की लागत से बनवाया जा रहा है।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशेष सचिव नमामि गंगे प्रवीण मिश्रा ने डकारी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया था और जून के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये थे। डेड लाइन का समय बीत चुका है। इसके बावजूद अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। कार्यदायी संस्था ने बताया कि डकारी के एसटीपी का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। वहीं अहमद नगर में एसटीपी का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। गंगाघाट क्षेत्र में दो एसटीपी यदि समय से बन गये होते तो कई छोटे-बड़े नालों को गंगा में गिरने से रोका जा सकता था।
घरों का गंदा पानी भी गंगा में जा रहा
मिश्रा कॉलोनी से लेकर जाजमऊ स्थित चंदन घाट तक दर्जनों छोटे बड़े नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं। इसके अलावा मिश्रा कॉलोनी की ओर कई घरों का गंदा पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है। पालिका ने कई बार ऐसे मकान मालिकों को नोटिसें भी जारी की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।
ये भी पढ़ें -Corona returns : प्रयागराज में कोरोना का पहला केस आया सामने, युवक को घर में किया आइसोलेट
