संभल: पेड़ पर लटका मिला लापता युवक का शव, आर्थिक तंगी से परेशान बताया जा रहा था युवक
ई-रिक्शा चलाकर करता था परिवार का पालन-पोषण
संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के युवक ने आर्थिक तंगी के चलते जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव ओरछी के बाग में आम के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। बिसौली सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी की। परिजनों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान था ।
हनुमानगढ़ी निवासी सौरभ शर्मा 32 वर्ष पुत्र हरीशंकर शर्मा ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बताया जाता है कि गुरुवार को उसने अपना ई-रिक्शा भी बेच दिया था। वह शुक्रवार की घर से बिना बताए चला गया। इसके बाद परिजनों ने सौरभ की कई स्थानों पर खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह सात बजे जनपद बदायूं के थाना फैजगंज के गांव ओरछी में आम के पेड़ पर युवक का शव मफलर से लटका मिला।
घटना की सूचना थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दी गई। इस बीच किसी ने मृतक को पहचान कर सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मफलर से लटके शव को उतारा । मृतक की पत्नी पंकज उर्फ रेनू व मां संतोष ने बताया कि सौरभ पिछले कुछ दिनों से परेशान था। उसे किश्त पर रुपए देने वाले कुछ लोग परेशान कर रहे थे। दो दिन पहले ही उसने ई-रिक्शा बेच दिया था। इसके बाद वह और परेशान रहना लगा था। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी के मायके पक्ष से भाई अवधेश शर्मा निवासी गांव सेंडोली थाना बजीरगंज जनपद बदायूं भी मौके पर पहुंच गया।
मरने से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल
सौरभ शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले बदायूं के पास खड़े होकर अपने ही मोबाइल से वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में युवक कह रहा है कि वह पांच से छह लोग जो किश्त पर रुपए देने का कार्य करते हैं, उनका नाम ले रहा है। कह रहा कि इन लोगों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। जिससे परिजन रोटी को मोहताज हो गए हैं। उन युवकों के कहने पर दो दिन से पहले ई-रिक्शा 37 हजार रुपये में बेच दिया था। उसमें से 15 हजार रुपये एक युवक ने किश्त के नाम पर ले लिए। जबकि अन्य किश्त वाले भी उससे रुपये मांग रहे थे। जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर जानकारी की थी। मृतक के साले की ओर से पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी गई थी। परिजनों के लिखित में सूचना देने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -सुनील कुमार, सीओ, बिसौली, जनपद बदायूं
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की निगरानी, लोगों को मिली सहूलियत
