अटल बिहारी वाजपेयी जयंती : कल होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, सांसद ने तैयारियों का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राजकीय इंटर कालेज में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कवि सम्मेलन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह संयुक्त रूप से करेंगे। 

सांसद लल्लू सिंह ने रविवार को तैयारियों की समीक्षा की व आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। कवि सम्मेलन के साथ तीन दिवसीय अयोध्या उत्सव का समापन भी हो जाएगा। संयोजक अखंड प्रताप सिंह डिंपल ने बताया कि 25 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे। सम्मेलन में डॉ. हरिओम पवार, यमुना उपाध्याय, मुमताज नसीम, मणिका दूबे, साक्षी तिवारी, कमलेश शर्मा, शशिकांत यादव, शम्भू शिखर, प्रियांशु गजेन्द्र जैसे कवियों की मौजूदगी रहेगी।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : नैनी जिला जेल में बंदियों के शिफ्ट करने में आई अड़चन, अब शासन के आदेश का इंतजार

संबंधित समाचार