गोंडा: पकड़ी गयी लुटेरी दुल्हन, एनडीपीएस में गयी जेल
गिरोह के तीन अन्य सदस्य भी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
अमृत विचार, गोंडा। ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर, नकदी व अन्य सामान लेकर चंपत हुई दुल्हन वारदात के छठवें दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। पुलिस ने दुल्हन के साथ उसके असली पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सामान व 375 नशीली गोलियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ डकैती, जालसाजी व एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
खरगूपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा बैदौरा बाजार के रहने वाले बृजभूषण पांडेय के मुताबिक 17 दिसंबर को उसका विवाह लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली शिवानी के साथ हुआ था। खरगूपुर के पृथ्वी नाथ के रहने वाले जोखू नाम के सख्श इस शादी में मध्यस्थ था। शादी भी पृथ्वीनाथ मंदिर में ही हुई थी। विवाह में दुल्हन बनी शिवानी के साथ जोखू, किरोड़ी उर्फ सुनील, गुड़िया उर्फ सोनम व छोटू उर्फ मोहित शामिल हुए थे। शादी के बाद किरोड़ी छोटू व जोखू वापस चले गए जबकि गुड़िया शिवानी के साथ ही रुक गयी थी।
बृजभूषण ने बताया कि 21 दिसंबर को उसने बहूभोज कार्यक्रम का आयोजन किया था। शाम को जब घर पर मेहमान जुटे तो उनकी आवभगत में व्यस्त हो गया। इसी बीच दुल्हन शिवानी ने अपनी सहेली गुड़िया के साथ मिलकर उसके परिवार की महिला व बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था और 20 हजार की नकदी, जेवर व अन्य सामान लेकर चंपत हो गयी थी। बृजभूषण ने इस मामले में दुल्हन शिवानी, किरोड़ी उर्फ सुनील, गुडिया, छोटू उर्फ मोहित व जोखू के खिलाफ डकैती व जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। खरगूपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
.jpg)
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मंगलवार को दुल्हन शिवानी व किरोड़ी उर्फ सुनील कारीपोखर थाना खीरी जनपद लखीमपुर,गुडिया उर्फ सोनम पत्नी छोटू उर्फ मोहित निवासिनी पिपरिया थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी व जोखू निवासी पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से जेवर, कपड़े व अन्य सामान बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ डकैती, जालसाजी व एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में खरगूपुर थाने के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मौर्या, राम बहादुर यादव, कांस्टेबल श्याम प्रकाश यादव, पंकज प्रेमी, दीपिका सिंह व हिमांशी अवस्थी शामिल रहीं।
पहले से विवाहित थी शिवानी, पति को बताया था भाई
अमृत विचार। खरगूपुर के बृजभूषण पांडेय से विवाह रचाने वाली दुल्हन शिवानी पहले से विवाहित थी। शादी में जिस किरोड़ी को वह भाई बनाकर लाई थी दरअसल वह उसका पति था। मंगलवार को जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि शिवानी और उसके पति ने एक संगठित गिरोह बना रखा है। यह सभी मिलकर आर्थिक लाभ कमाने के लिए भोली-भाले लोगों के साथ तरह-तरह के तरीके अपनाकर जहरखुरानी की घटनाओ को अंजाम दिया करते है। इसी क्रम में बृजभूषण पांडेय से शिवानी ने पहले विवाह किया और फिर मौका मिलते ही परिजनों को जहरीला पदार्थ खिलाक नकदी, जेवर व कपड़े लेकर चंपत हो गयी।
ये भी पढ़ें:- अमेठी: 10 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा पात्रों का आयुष्मान कार्ड
