लखीमपुर-खीरी: कॉलेज में हुई मारपीट मामले में पांच नामजद
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। महेवागंज स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी में दो दिन पहले वार्षिक उत्सव के दौरान हुई मारपीट मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर की सरबती देवी कालोनी निवासी आर्यन वर्मा ने बताया कि वह अपने मामा अभिषेक वर्मा के साथ वार्षिक उत्सव देखने ग्रीन फील्ड एकेडमी महेवागंज गया हुआ था। वहां पर नशे की हालत में राज वर्मा, सत्यपाल सिंह, कार्तिक सिंह, आयुष वर्मा, एक दूसरा राज वर्मा व 5 अन्य लोग गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली गलौज करने का विरोध करते हुए कारण पूछा तो आयुष वर्मा ने पीछे से पकड़ लिया और सिर पर लोहे का कड़ा मार दिया।
अन्य आरोपी लोहे की राड़, डंडे व बेल्ट से मारने लगे, जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: बस की टक्कर से छात्रा की मौत, भाई घायल
