रामपुर : जयाप्रदा के लिए परेशानियों से भरा गुजरा साल 2023, पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दे रही दबिश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के लिए वर्ष 2023 कुछ अच्छा नहीं रहा। स्वार और केमरी में दर्ज दोनों मामलों में करीब पांच बार वारंट जारी हो चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकी हैं। पुलिस उनकी तलाश में रामपुर समेत दिल्ली और मुंबई में छापामारी कर रही है। 10 जनवरी तक जयाप्रदा को कोर्ट में पेश करना है।

बताते चलें, फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने 2019 में रामपुर से चुनाव लड़ा था। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाएं की थी। जहां उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगे थे। उसके बाद पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने विवचेना करने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। उसके बाद से मामलों में लगातार सुनवाई चल रही है। दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं।

इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। कुल मिलाकर अब तक जयाप्रदा के खिलाफ पांच वारंट जारी हो चुके हैं। जिसके बाद कोर्ट ने एसपी को टीम बनाकर गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

एसपी की टीम लगातार कर रही छापामारी
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी अदालत के आदेश का पालन करते हुए विशेष पुलिस निरीक्षक की तैनाती करते हुए आदेश जारी किए थे। जिसके चलते टीम लगाातार जयाप्रदा के ठिकानो मुंबई,दिल्ली और रामपुर में बने नर्सिंग सेंटर पर पहुंचकर उनके बारे में लोगों से जानकारी हासिल कर चुकी है। हालांकि पुलिस अभी तक उनको तलाश नहीं सकी है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वारंट निरस्त कराने का प्रार्थना पत्र हो चुका खारिज
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद जयाप्रदा ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता असगर खां को इस बारे में अवगत कराया था। जिसके बाद अधिवक्ता ने आकर रामपुर आकर कोर्ट में वारंट निरस्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने अधिवक्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।

कोर्ट के आदेश के बाद एक टीम बनाई गई है,जोकि जयाप्रदा को तलाश रही है। जल्द ही टीम पूर्व सांसद को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी।- राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रामपुर

पूर्व सांसद जयाप्रदा को 2023 में करीब पांच बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। उसके के बाद भी वह कोर्ट में पेश नही आ रही है।- अधिवक्ता संदीप सक्सेना

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जेल की बढ़ी क्षमता, संभल के बंदी नहीं होंगे स्थानांतरित

 

संबंधित समाचार