बदायूं: अफीम के साथ दो नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
DEMO IMAGE
कुंवरगांव, अमृत विचार: थाना कुंवरगांव पुलिस ने झारखंड से अफीम लाकर जिले में बेचने वाले गिरोह के पास सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग हैं। उनके पास से लगभग चार लाख रुपये की 820 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस न नाबालिगों को बरेली के बाल सुधार केंद्र और शेष तीन को जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार को बरेली की ओर से दो बाइक सवारों के मादक पदार्थों के साथ आने की सूचना दी। पुलिस ने आंवला रोड स्थित गंज तिराह पर दोनों बाइकें रोक लीँ। तलाशी लेने पर उनके पास से अफीम बरामद हुई। उन्होंने अपना नाम बरेली के थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव मझगवां निवासी विकास व गांव बेहटा निवासी तंजीर अहमद और तीसरे ने थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव किशुपुरा निवासी राजकुमार बताया।
जबकि दो नाबालिग थे। उन्होंने बताया कि झारखंड से अफीम मंगवाते हैं और नाबालिगों के माध्यम से अफीम बिकवाते थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: बदमाशों का तांडव, दो किसानों को मारी गोली... एक को पीटा
