बाराबंकी : हाईवे पर अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर
बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आरक्षित हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे। इसको लेकर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाली। सुबह होते ही हाईवे पर पहुंचे एसपी ने पुलिस ड्यूटी चेक करने के साथ मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो इसको लेकर दिशा-निर्देश देते दिखे।
मौसम खराब होने से हाईवे से अयोध्या जाने को लेकर विकल्प के रूप में आरक्षित किए गए हाईवे पर सुरक्षा को सख्त पहरा रहा। तीन जोन व सात सेक्टर में बांटी गई सुरक्षा में तीन सीओ व सात थाना प्रभारियों के साथ भारी संख्या में सब इंस्पेक्टर व आरक्षी लगाए गए थे। हाईवे पर क्रेन और एंबुलेंस तक के इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही डायल-112 की पीआरवी भी लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करती रही। अयोध्या में वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर यातायात में किए गए बदलाव पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। डायर्वजन के मुताबिक वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर भी स्थानीय पुलिस व यातायात के पुलिस कर्मी एक दिन पहले शनिवार की रात से ही इसका पालन कराने में जुटे रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : स्वास्थ्य कर्मियों को भी लगने लगी ठंड, देर से खुल रहे अस्पताल
