मुरादाबाद : चार माह के राजकुमार को चोरी करने वाले पड़ोसी दंपती को दबोचा, बच्चा भी सकुशल बरामद
ठाकुरद्वारा में चोरी हुए 4 माह के बच्चे को सकुशल बरामद होने के संबंध में जानकारी देते एसएसपी हेमराज मीना
मुरादाबाद। चार महीने के बच्चे को उसकी झोपड़ी का पड़ोसी दंपती चोरी कर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता का सौंपा है। इस मामले में मध्य प्रदेश के रामपाल ने 25 दिसंबर को ठाकुरद्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दंपती को चोरी किए गए बच्चे के साथ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
आरोपी दंपती में आकाश दास उर्फ मुमताज उर्फ अरमान अंसारी और उसकी पत्नी अफसाना हैं। ये लोग मूलरूप से महाराष्ट्र में नागपुर जिले के थाना पारड़ी में पूना रोड नवीन नगर पुरुषोत्तम किराना स्टोर के पास के रहने वाले हैं। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपी दंपती ने पूछताछ में बताया है कि इनके कोई संतान नहीं है। वह लोग पशुपति एक्री लॉन प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनके साथ ही कंपनी में कार्यरत रामपाल के आठ बच्चे हैं। इनकी सबसे छोटी संतान की वह ही परवरिश कर रहे थे।
आरोपी दंपती ने पुलिस को बताया है कि रामपाल के इस चार माह के बच्चे से उन्हें बहुत लगाव हो गया था। उन्होंने अपने कोई संतान नहीं होने पर इस बच्चे को उनसे मांगा भी था लेकिन, रामपाल व उसकी पत्नी ने बच्चे काे देने से इनकार कर दिया था। इसलिए वह लोग चोरी से इस बच्चे को लेकर जा रहे थे। पूरे मामले के राजफाश और बच्चे की सकुशल बरामदी पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये का इनाम देने को भी कहा है। उधर, बच्चे को सकुशल पाने पर उसके पिता रामपाल और मां ने पुलिस को बताया कि उनके इस बेटे का नाम राजकुमार है। उन्हें उनका राजकुमार सकुशल मिल गया है, इसके लिए उन लोगों ने पुलिस का आभार भी जताया है।
हवाई जहाज से पश्चिम बंगला गई थी पुलिस टीम
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि बच्चे की मां ने संदेश जताकर पुलिस को आरोपी दंपती के संबंध में बताया था। तब पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी और आरोपी दंपती की तलाश की तो वह मौके पर नहीं मिले। जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी दंपती पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उस स्थिति में थाना ठाकुरद्वारा, सीओ के साथ ही चार अन्य पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों का सुपरविजन एसपी देहात संदीप कुमार मीना कर रहे थे। इस तरह पुलिस पिछले से लगातार इस मामले में काम कर रही थी।
इसी बीच पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी दंपती ने बच्चे के साथ ही पश्चिम बंगला लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पर टिकट लिया है। जिस पर पुलिस की एक टीमम हवाई जहाज से पश्चिम बंगाल के लिए गई थी। यहां काफी खोजबीन के बाद भी जब संंबंधित दंपती और चोरी हुए बच्चे के बारे में जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो पुलिस भी परेशान थी। इसी बीच पुलिस को सुराग लग गया कि आरोपी दंपती कोलकाता न आकर नागपुर गया हुआ है। चूंकि पुलिस को आरोपी दंपती के फोटोग्राफ्स मिल चुके थे, इसलिए नागपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को चोरी हुए बच्चे के साथ लेकर आई है।
आरोपी अफसाना के पहले पति से हैं तीन बच्चे
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अफसाना और मुमताज ये दोनों एक-दूसरे का पति-पत्नी बताते हैं, इन्हीं लोगों ने बच्चे का अपहरण किया था। वैसे अफसाना मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। इसके पहले पति से इसके तीन बच्चे भी हैं। अफसाना ने अपने पहले पति को छोड़कर मुमताज से विवाह किया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि जिस दंपती ने बच्चा चोरी किया है, उसका कहीं मानव तस्करी वाले गैंग से जुड़ाव तो नहीं है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अपराध करने को रात में घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा-चाकू भी बरामद
