कासगंज: नववर्ष के आयोजनों पर पुलिस की रहेगी नजर, सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। 31 दिसंबर को चालू वर्ष को विदा किया जाएगा। जिले भर में आयोजन होंगे। युवाओं ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी की है। होटल और ढावों पर होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस भी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखेगी। टल्ली हुड़दंग न करें इसके लिए इन पर निगाह रखी जाएगी। 

आज वर्ष 2023 का अंतिम दिन होगा। इस वर्ष को विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए देर रात तक आयोजन होंगे। आयोजनों को लेकर घरों में तैयारियां की गई हैं तो होटल और ढावों पर भी तैयारियां हुई हैं। युवा नशे की हालत में सड़कों पर हुड़दंग न करें और आयोजनों में भी भीड़भाड न हो, कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। कई होटल संचालकों ने रंगारंग कार्यक्रमों के लिए पैकेज जारी किए है। 

इन कार्यक्रमों में तमाम युवाओं ने अपनी बुकिंग करा दी हैं। शाम से शुरू होकर देर रात धमाल होगा। कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की हुड़दंगी न हो, टल्ली शराब पीकर नशे में कोई अनहोनी घटना को अंजाम न दे दें इसके लिए पुलिस ने जिले में सतर्कता बरती है। एसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर शहर और कस्बों में पुलिस ने पैदल मार्च कर होटल, ढाबा संचालकों को शराब न पिलाने की चेतावनी दी है। 

सदर कोतवाली पुलिस ने  शहर के अलावा मथुरा-बरेली हाईवे पर स्थित होटल, ढावों पर चेकिंग की। संचालकों को निर्देश दिए कि वह होटल, ढावों पर बैठाकर शराब न पिलाए। यदि शराब पिलाते पकड़े गए तो संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

होटल ढावों पर पुलिस का पहरा रहेगा। बाजार में पुलिस की मोबाइल गाड़ियां गश्त करेंगी। सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। - सौरभ दीक्षित, एसपी

ये भी पढे़ं-  कासगंज के कारीगर हमास की जंग में क्षतिग्रस्त हुई इजरायल की इमारतों को निखारेंगे, श्रमिकों को मिलेगी मोटी रकम, सुनहरा अवसर

 

संबंधित समाचार