कासगंज के कारीगर निखारेंगे हमास की जंग में क्षतिग्रस्त हुई इजरायल की इमारतें, श्रमिकों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेगी मोटी रकम
अमृत विचार, कासगंज। देश-विदेश की जब भी कोई चर्चा आती है तो कहीं न कहीं कासगंज का नाम उसमें शामिल हो जाता है और कासगंज सीधे वहां की गतविधियों से जुड़ता दिखाई देता है। अब हमास और इजरायल की जंग के बीच क्षतिग्रस्त हुई इजरायली इमारतों को निखारने के लिए कासगंज के कारीगर जाएंगे। प्रदेश के कई जिलों से बुलाए गए कारीगरों में कासगंज को भी शामिल किया गया है। यहां आवदेन करने के लिए श्रमिकों में उत्साह दिखाई दे रहा है।
निजी कंपनी उठाएगी श्रमिकों का सारा खर्च
इजरायल और हमास के बीच युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हुई इमारतों को संवारने के लिए कासगंज के कारीगरों को भेजा जा रहा है। यहां से इजरायल पहुंचकर कारीगर वहां की इमारतों को अपनी कारीगरी से निखारेंगे। इसके लिए श्रम विभाग की टीम होशियार कारीगरों की तलाश कर उनकी लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है। इन मजदूरों का सारा खर्चा एक निजी कंपनी उठाएगी और काम के लिए कारीगरों को मोटी रकम भी देगी।
श्रम विभाग ने अनुभवी श्रमिकों के मांगे आवेदन
कासगंज के सहायक श्रम आयुक्त के मुताबिक भारत सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से इजरायल में भवन निर्माण कार्यों के लिए कारीगर एवं श्रमिकों की आवश्यकता है। इसके लिए श्रम विभाग ने अनुभवी श्रमिकों से आवेदन मांगे गए हैं।
21 से 45 आयु वर्ग के श्रमिक और कारीगर कर सकेंगे आवेदन
अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रमिकों के पास पासपोर्ट नहीं है वे पासपोर्ट तत्काल तैयार करा सकते हैं। श्रमिकों को एक लाख पच्चीस हजार रूपये का वेतन दिया जाएगा एवं 15 हजार रुपये प्रतिमाह बोनस फंड के रूप में दिए जाएंगे। जिसके लिए 21 से 45 आयु वर्ग के श्रमिकों और कारीगरों से आवेदन मांगे गए हैं।
राष्ट्रीय कौशल विकास कॉर्पोरेशन श्रमिकों को भेजेगा इजरायल
दरअसल इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण इजराइल में काफी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके निर्माण के लिए इजरायल में कारीगरों और श्रमिकों की आवश्यकता है। भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के माध्यम से इन श्रमिकों को इजरायल भेजा जाएगा। कारीगर और श्रमिकों को कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष की सेवा देना अनिवार्य है। इजरायल जाने वाले कारीगरों और श्रमिकों को बोनस फंड का भुगतान कार्य समाप्ति पर होगा।
आंकड़े पर एक नजर
- 500 श्रमिक भेजने का लक्ष्य तय
- 18 श्रमिकों ने शनिवार को कराए पंजीकरण
इजरायल में इमारतों की कुशल कारीगरी के लिए कासगंज के श्रमिकों को भेजा जाएगा। निरंतर आवेदन मांगे गए है। 18 आवेदन शनिवार को मिल गए है। अभी और तेजी से आवेदन की संख्या बढ़ेगी। -विद्या प्रकाश, सहायक श्रम आयुक्त
