मुरादाबाद : जिले में अनुदान पर महिलाओं को ई-रिक्शा देगी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

प्रत्येक जिले में 250-250 पात्र महिलाओं को मिलेगा लाभ, उद्योग और संभागीय परिवहन विभाग संचालित करेगा

मुरादाबाद, अमृत विचार। आधी आबादी के विकास को लेकर योजनाओं का पिटारा खोलने वाली राज्य सरकार महिलाओं को ई-रिक्शा देगी। जनपदवार इस योजना को संचालित किया जा रहा है। उद्योग और स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। प्रशिक्षित आधी आबादी के लिए बनाई गयी इस योजना के आभार्थी को अनुदान पर ई- रिक्शा की सुविधा मिलेगी। विभाग द्वारा उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस जारी कराया जाएगा।

सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ओर से यह कार्य तय किया गया है। इसके लिए प्रत्येक जिले में 250- 250 पात्र महिलाओं का चुनाव होगा। स्वरोजगार और स्वावलंबन से जुड़ी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में पात्रों को बैटरी चालित रिक्शा की खरीद पर अनुदान मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को उद्योग विभाग की ओर से आवेदन के आधार पर 60 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्रता के आधार पर उन्हें सरकार की विविध योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। इसके बाद उन्हें ई-रिक्शा चलाना सिखाया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग इस कार्य का समन्वय करेगा और उन्हें डीएल भी जारी किया जाएगा।

उप निदेशक उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि सरकार ने इस योजना की रूपरेखा बनाई है। इसके लिए सभी जिलों में ऐसी पात्रों को चुना जाएगा, जो स्वरोजगार से जुड़ी हैं। सिलाई- बुनाई, घरेलू उत्पाद बनाने की प्रशिक्षण लेने वाली, वेंडरिंग आदि कार्य से जुड़ी कुशल महिलाओं को रोजगार के विस्तार के लिए यह सुविधा दी जाएगी। ई- रिक्शा लेकर परिवार चलाने वाली पात्रों को इस कार्य में अनुदान मिलेगा। विभाग की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चार माह के राजकुमार को चोरी करने वाले पड़ोसी दंपती को दबोचा, बच्चा भी सकुशल बरामद

संबंधित समाचार