संतकबीरनगर : चिउंटना गांव में धमकी भरे पोस्टर मिलने के चार दिन बाद जागे पुलिस कर्मी
ग्राम प्रधानों और सम्भ्रांत नागरिकों संग बैठक कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश
संतकबीरनगर, अमृत विचार। दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम चिउंटना में चार दिनों पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा लूट की धमकी वाले पोस्टर लगाए गए थे। तभी से दहशत में आए ग्रामीण लाठी डंडे लेकर गांव में पहरा लगा रहे हैं। दुधारा पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन किया। लेकिन गांव में सीसीटीवी कैमरों के अभाव में पोस्टर लगाने वालों का कोई सुराग नहीं लग सका।
रविवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर दुधारा थाने पर थानाक्षेत्र के ग्राम प्रधानो, ग्राम सुरक्षा समितियों और क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ठंड के चलते गांवों में बढ़ती चोरी व अन्य अपराधों की रोकथाम को लेकर सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि अगर चिउंटना गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो धमकी भरे पोस्टर लगाने वालों को चिन्हित कर उन्हें दबोच लिया गया होता। उन्होंने ग्राम रक्षा समितियों को सीटी, टार्च तथा लाठी के साथ रात्रि में गांवों में गश्त करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करने का निर्देश दिया। घटनाओ के अनावरण के लिए सभी ग्राम प्रधानों को अपने गांव मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया। इस अवसर मुनीरुल हशन चौधरी, गौहर अली, अदील अहमद, रामसागर चौधरी, शिवशकर, रजनीश यादव, रामसागर चौधरी सहित तमाम ग्राम प्रधान और चौकीदार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -उम्मीद और एहसास से भरा होगा नया वर्ष 2024, धरातल पर दिखेगा बाराबंकी का विकास
