प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास: राम मंदिर ध्वज लेकर 13000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। राम मंदिर निर्माण के बाद कोई रथ यात्रा निकाल रहा है तो कोई यज्ञ और पूजा करा रहा है। वहीं प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा  ने  ध्वज लेकर आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए नाम रोशन किया है। 

बता दें कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस भव्य आयोजन में तमाम लोग अपने तरीके से वहां तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस सम्मान में 22 साल की अनामिका ने एक ध्वज लेकर आसमान में 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया है।

संगम नगरी प्रयागराज की बेटी अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में आसमान से 13000 फीट की ऊंचाई से राम मंदिर के ध्वज के साथ छलांग लगाई है। अनामिका के नाम स्कायडाइविंग के क्षेत्र में कई कीर्तिमान भी स्थापित हैं। कहा जाता है कि महर्षि भारद्वाज विमान शास्त्र के रचयिता थे और पूरा विश्व महर्षि भारद्वाज के विमान शास्त्र का आज भी अनुसरण करता है। 

अनामिका ने थाइलैंड में सनातनी और धार्मिक श्री राम का ध्वज आकाश में फहराया है। इसके चलते थाइलैंड के नागरिक भी उसके इस कार्य से उत्साहित हुए और, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि थाईलैंड हनुमानजी को अपना रक्षक मानता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : KGMU में जल्द शुरू होगा स्किन बैंक, बर्न मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

संबंधित समाचार