बरेली: कोहरा बना हादसे की वजह... अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सुबह कोहरे में स्कूटी सवार युवती को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवती को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थाना हाफिजगंज के गांव आसपुर की रहने वाली 28 वर्षीय प्रीति के पिता मनोहर लाल ने बताया कि आज सुबह स्कूटी से बेटी एक निजी फाइनेंस कंपनी में बरेली विष्णु धाम कॉलोनी में ऑफिस में जॉब करने जा रही थी। रिठौरा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी तो सब सन्न रह गए। उसके शव को देख सब फफक कर रो पड़े। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बीएससी, एमएससी कृषि और बीएएमएस की परीक्षा 18 से


संबंधित समाचार