बहराइच: तमगा एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी का, लेकिन प्रसाधन और पानी की भी व्यवस्था नहीं
देश के सभी हिस्सों में जाती है गंगापुर की सब्जी, टूटे चबूतरे और टीन शेड बनी सब्जी मंडी की पहचान
प्रियेश सिंह/ मुर्तिहा/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के गंगापुर में एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कागजों में संचालित हो रही है। लेकिन इस सब्जी मंडी में एक भी प्रसाधन और पानी की टोटी भी नहीं लगी है। जिससे कि जरूरत पड़ने पर किसानों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।
जनपद बहराइच का मोतीपुर तहसील क्षेत्र सब्जियों के लिए जाना जाता है। इस तहसील क्षेत्र में गंगापुर, मधववापुर और नैनिहा सब्जी मंडी का संचालन होता है। गंगापुर मंडी से प्रतिदिन देश के विभिन्न जनपदों को हरी सब्जियां भी जाती हैं।
इनमें दिल्ली, लखनऊ, मुंबई समेत अन्य महानगर भी शामिल है। इन महानगरों से जिले में पैदा होने वाली सब्जियां दूसरे देशों को भी भेजी जाती हैं। जिसके चलते गंगापुर सब्जी मंडी को एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी का तमगा भी मिल गया। कागजों में गंगापुर सब्जी मंडी एशिया की सब्जी मंडी के रूप में दर्ज है।
लेकिन यहां पर सुविधाओं का अभाव है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में व्यापारी और किसान अपने सब्जियों की बिक्री करने के लिए मंडी जाते हैं। लेकिन सब्जी मंडी में नित्य क्रिया के लिए प्रशासन भी नहीं है। पानी पीने के लिए पानी टंकी का निर्माण भी नहीं हुआ है।
सब्जी मंडी के टूटे चबूतरे और टूटा टीन शेड उसकी पहचान बन गई है। इस मामले में यूपी जिला अधिकारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाओं का न होने की जानकारी अब हुई है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उसे सही कराया जायेगा।

पानी पीने के लिए जाते हैं घर
किसान चंदेश्वर सिंह ने बताया कि वह सब्जी मंडी पर सब्जी बिक्री के लिए जाते हैं लेकिन पानी की सुविधा नहीं है। जिसके चलते दूसरों के दरवाजे पर पानी पीने के लिए जाते हैं या काफी दुखद है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
सुबह रहती है काफी भीड़
सब्जी मंडी क्षेत्र में कई संचालित हैं लेकिन गंगापुर सब्जी मंडी काफी बड़ी है यहां प्रतिदिन सुबह पांच बजे से ही दोपहर दो बजे तक खरीददारों और बिक्री करने वालों की भीड़ लगी रहती है। सरकार को व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है।
लाइट की भी है दरकार
व्यापारी प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी जंगल के निकट संचालित है आए दिन जंगली जीवों के हमले का खतरा रहता है लेकिन यहां विधायक निधि या जिला प्रशासन की ओर से लाइट भी नहीं लगवाई। कम से कम सरकार इसी पर ध्यान दे दे, जिसकी हम सभी को जरूरत है।
सिर्फ नाम का है खेल
सब्जी व्यापारी नईम राइन ने बताया कि गंगापुर सब्जी मंडी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सिर्फ नाम के लिए रह गया है। यहां कोई सुविधा ही नहीं ऐसे में क्या कहा जाए। सरकार के साथ जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते हैं।
यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना
