बरेली: कल आ सकते हैं मुख्य सचिव, तैयारियों में जुटे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कलेक्ट्रेट या फिर विकास भवन में कर सकते हैं मंडलीय समीक्षा बैठक, स्थलीय निरीक्षण की भी संभावना

बरेली, अमृत विचार। जिले के दौरे पर गुरुवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा आ सकते हैं। उनके आने की खबर से मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में सभी अधिकारी तैयारियों को पूरा करने में जुटे रहे।

मुख्य सचिव के संभावित दौरे को लेकर अफसर सरकारी योजनाओं के आंकड़ों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। मुख्य सचिव कलेक्ट्रेट या विकास भवन में समीक्षा बैठक कर सकते हैं, जिसमें मंडल के बरेली जिले के अलावा बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत जिले की भी समीक्षा होनी है। वह स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। बरेली के अलावा आसपास के जिलों में भी उनके जाने की संभावना हैं। हालांकि उनके आगमन को लेकर अभी सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। कुछ अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम बुधवार को जारी होने की उम्मीद है। पहले उनके साथ डीजीपी के आने की संभावना थी लेकिन अब मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार