लखीमपुर खीरी: हरियाणा से बोरिंग का काम करने आए अधेड़ की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, एमृत विचार। शहर के मोहल्ला हाथीपुर में 43 वर्षीय मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई मजदूर हरियाणा से बोरिंग का काम करने के लिए खीरी आया था। जहां पर मंगलवार की देर रात शराब के नशे में दूध आरोपियों ने किसी बात को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। 

मंगलवार की देर शहर की सेठघाट रोड पर 43 वर्षीय बलराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक हरियाणा से बोरिंग का काम करने खीरी आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था। आरोपी शराब के नशे में थे। जिसको लेकर उन्होंने बलराम के ऊपर फायर झोंक दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: 'विकास के बजाय जाति-धर्म पर जनता का ध्यान बांट रही BJP', कांग्रसियों का विपक्ष पर निशाना

संबंधित समाचार