मुरादाबाद : मां की मौत के बाद फर्जी वसीयत से पत्नी के नाम कराया मकान
मुरादाबाद, अमृत विचार। नौ साल पहले मां की मौत के बाद उसके एक बेटे ने फर्जी वसीयत बनवाकर दो मंजिला मकान अपनी पत्नी के नाम करा लिया और अब प्रथम तल पर रह रहे भाई को मकान से बाहर करना चाह रहा है। इससे परेशान दूसरे बेटे राजू ने कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस मामले में कमिश्नर के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी दंपती केदारनाथ व उसकी पत्नी ज्योति दिवाकर के विरुद्ध फर्जीवाड़ा और जालसाजी के आरोप में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित राजू नवीन नगर योजना (शहर) में रहता है।
उसने बताया कि उसकी मां राममूर्ति देवी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से दुर्बल आय वर्ग के तहत 38.413 वर्ग का मकान मिला था। मां की मृत्यु 21 जनवरी 2015 को हो गई थी। उस मकान में पीड़ित राजू प्रथम तल पर रह रहा है, जबकि आरोपी दंपती ऊपर रहते हैं। आरोपी राजू को मकान में रहने नहीं दे रहे हैं, उसका सामान फेंक देते हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि 20 दिसंबर 2023 को केदारनाथ और उनकी पत्नी ज्योति दिवाकर उसके हिस्से में घुस आए और मकान के अपने नाम के कागज दिखाने लगे।
कहा, अब यह घर उनका है। जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने उप निबंधक कार्यालय में जाकर मामले की जानकारी की तो पता चला कि उसके भाई केदारनाथ ने मां की ओर से अपनी पत्नी ज्योति के नाम मकान का फर्जी उपहार पत्र बनवाकर उप निबंधक कार्यालय में जमाकर उसका पंजीकरण करा लिया है। राजू ने यह भी बताया कि उपहार पत्र के पेज संख्या-तीन पर स्पष्ट है कि उस पर स्वर्गीय मां राममूर्ति की ओर से अपने पक्ष में पहले कुछ फर्जी दस्तावेज से अधिकार दिखाया।
लेकिन, बाद में संबंधित दस्तावेजों में कथित वसीयत का जिक्र किया है, जबकि इसमें न कोई तिथि है और न ही ऐसी कोई कथित पंजीकृत वसीयत मां ने उनके पक्ष में की थी। दंपती ने मकान हड़पने के लिए फर्जी उपहार पत्र बना लिया है। इस मामले में सिविल लाइन थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दंपती के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। प्रकरण में पीड़ित से दस्तावेज मांगे हैं। जांच करने के बाद आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पद्मश्री दिलशाद हुसैन को सहारा अमन कमेटी ने किया सम्मानित
