संतकबीरनगर: सीएम योगी के प्रस्तावित आगमन को लेकर मुस्तैद हुआ प्रशासनिक अमला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को 11 बजे मेंहदावल क्षेत्र के ग्राम बेलौली में आगमन की सूचना पर प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है। बताते चलें कि आज ग्राम बेलौली निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार व झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी की मां का ब्रह्मभोज संस्कार सम्पन्न होना है।

बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृहस्पतिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्ति कर चुके हैं। शनिवार को सीएम योगी के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। गांव में बने हेलीपैड और आयोजन स्थल की सुरक्षा समेत विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सीएम योगी सहित तमाम मंत्रीगण और बड़े नेताओं का आगमन प्रस्तावित है। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा जिला बना बाराबंकी, धीरे-धीरे बढ़ रही विलुप्तप्राय गिद्धों की जनसंख्या, पक्षीप्रेमी खुश

संबंधित समाचार