कासगंज: इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले के तीन और आरोपी किए गए गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस और कुल्हाड़ी बरामद 

कासगंज, अमृत विचार। थाना सिकंदपुर वैश्य के इंस्पेक्टर पर हुए कातिलाना हमले के तीन अन्य आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस व कुल्हाड़ी बरामद हुई है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में नामजद आरोपियों में से चार आरोपियों को शुक्रवार के गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें जारी हैं। 

बीती तीन जनवरी को थाना सिकंदपुर वैश्य के गांव नगला नरपत में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। फायरिंग भी हुई थी। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। आरोपियों की ओर से की जा रही फायरिंग से गोली लगने से इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम ने 14 नामजद सहित 15 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। तत्कालीन एसपी सौरभ दीक्षित ने तीन आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। 

पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है। शनिवार को थाना सिकंदपुर वैश्य के इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने मिली सूचना के आधार पर नामजद आरोपियों में से शिवपाल एवं उमेश निवासीगण् नगला नरपत, एवं सुनील निवासी नगला हीरा थाना सिकंदरपुर वैश्य को गिरफ्तार किया है।

पटियाली के सीओ विजय राणा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर एवं एक 12 बोर व कारतूस व एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपियों को जेलभेजा गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी। पुलिस टीमें निरंतर दबिशें दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज: ऊपर नहर, नीचे नदी, यहां का आकर्षण बढ़ाएगा सुंदर नगर वन

संबंधित समाचार