श्रीराम का विरोध करने वाले असुर,असुरों को भारत में रहने का अधिकार नहीं: आचार्य प्रमोद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल,अमृत विचार। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री राम मंदिर को लेकर बयान बाजी करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि संसार में दो तरह के लोग होते हैं एक सुर और दूसरे असुर। जो श्री राम का विरोध कर रहे हैं वह असुर हैं। असुरों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को कल्कि धाम ऐंचोड़ा कम्बोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि असुरों का नाश करने के लिए ही कलयुग में भगवान कल्कि का अवतार हो रहा है। हर युग में असुरों का नाश करने के लिए भगवान आते हैं। लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में जन्मस्थली पर भगवान श्री राम के विराजने की शुभ घड़ी आई है। इसका सभी को स्वागत करना चाहिए, उत्सव मनाना चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है यह मेरा परम सौभाग्य है। 

जो निमंत्रण मिलने के बाद भी नहीं जायेंगे यह उनका परम दुर्भाग्य होगा। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखें। मुलायम सिंह यादव ने अयोध्या में निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी। कितने राम भक्तों का बलिदान हुआ। सब इतिहास के पन्नों में दर्ज है। कल्कि धाम पर भी अखिलेश यादव की सरकार ने पाबंदी लगाई थी। न तो श्री राम मंदिर का निर्माण रुका और न ही कल्कि धाम का निर्माण रुकेगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

संबंधित समाचार