Kanpur News: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, भीम आर्मी का प्रदर्शन...
कानपुर के घाटमपुर में अराजक तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी है।
कानपुर के सजेती में निहुरा पारा गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सिर काटकर ग्राउंड में फेंक दिया। जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता व गांव के लोग प्रतिमा स्थल पर बैठ गए हैं।
कानपुर, अमृत विचार। सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में शनिवार की रात अराजकतत्वों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का सिर काटकर फेंक दिया। इसको लेकर रविवार की सुबह से भीम आर्मी के कार्यकर्ता और गांव के लोग प्रतिमा स्थल पर धरना देकर बैठ गए। नई प्रतिमा लगाए जाने के बाद भी देर रात तक हंगामा शांत नहीं हुआ। इस बीच इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, कुछ शर्तों के साथ देर रात तक समझौता होगा।
निहुरा पारा गांव के बाहर ग्राम समाज की जमीन पर डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। शनिवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा का सिर काटकर अलग फेंक दिया। इसकी सूचना फैलते ही गांव के आंबेडकर अनुयायियों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंच गए और नई प्रतिमा लगाने के साथ तोड़ने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

हंगामे और नारेबाजी की सूचना मिलते ही सजेती, घाटमपुर और रेवना थाने का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गिरफ्तारी की बिना पर लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील के इंजीनियर पति सत्य प्रकाश कुरील मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। कुछ देर बाद विधायक सरोज कुरील भी पहुंच गईं और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
हंगामा बढ़ता देख एसडीएम रामानुज मौके पर पहुंचे और नई प्रतिमा लगाने का भरोसा दिया। नई प्रतिमा भी लगा दी गई, मगर लोग हटने को तैयार नहीं हुए। देर रात तक भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर डटे थे और पुलिस, प्रशासनिक अमला भी मौजूद था।
11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर
आंबेडकर प्रतिमा का सिर काटे जाने को लेकर भीमराव आंबेडकर समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार की ओर से दोपहर में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद आरोपित सुरेश पाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाम को दूसरी तहरीर में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सुरेश पाल के साथ मेवालाल पाल, बाबूराम पाल और अंकित पाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी सात आरोपियों शिवमोहन, सुनील, जनार्दन पाल, संजय पाल, प्रकाश पाल, मोहित पाल और अक्षय पाल की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इनमें सुरेश पाल निषाद पार्टी का कार्यकर्ता है।
चार थानों का फोर्स और दो ट्रक पीएसी तैनात
नई आंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने और चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद जमीन का पेंच फंसने से पुलिस, प्रशासन खासा चौकन्ना हो गया है। देर शाम चार थानों के फोर्स के साथ दो ट्रक पीएसी भी पहुंच गई, जो देर रात तक डटी रही। हंगामा शांत नहीं होने पर डीसीपी रविंद्र कुमार भी पहुंच गए हैं। जिले के बड़े अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं।

सजेती थाना क्षेत्र के निहुरा पारा गांव में सुबह से शुरू हुआ हंगामा देर रात नहीं थमा। रविवार की सुबह मामला संज्ञान में आने के बाद सबसे पहले सजेती थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा था, लेकिन हंगामा शांत नहीं होने पर घाटमपुर और सजेती थाने का भी फोर्स भेज दिया गया।
एसडीएम रामानुज और एसीपी रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर समझाने-बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के अपनी मांगों पर अडिग रहने से मसला शांत होने के बजाय और बढ़ गया।
देर शाम साढ़ थाने का भी फोर्स निहुरा पारा गांव पहुंच गया। डीसीपी रविंद्र कुमार दो ट्रक पीएसी लेकर पहुंच गए। पूरा गांव छावनी बन गया, लेकिन भीम आर्मी के लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। देर रात तक मौके पर हंगामा बरकरार था और भीम आर्मी से जुड़े लोग और महिलाएं प्रतिमा स्थल पर ही धरने पर बैठे रहे।
विधायक बोलीं, सरकार को बदनाम करने की साजिश
निहुरा पारा पहुंचीं विधायक सरोज कुरील ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सबके हैं। प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। लोगों के शांत नहीं होने पर उन्होंने एसीपी रंजीत कुमार और एसडीएम रामानुज से फोन पर बात करते हुए कहा कि ये लोग विधायक व सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं। यही भीम आर्मी के लोगों ने पहेवा में भी 13 लोगों को आरोपी बनाया था। घटना रात की है, साजिश के तहत तूल दिया जा रहा है। भीम आर्मी के लोग माहौल खराब करना चाह रहे हैं।
आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। तहसील क्षेत्र के आंबेडकर और बुद्धा पार्कों में पुलिस का पहरा रहेगा। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।- रविंद्र कुमार, डीसीपी
