रोलिंग, कैमरा, एक्शन के बगैर दुनिया देख रही अयोध्या, मोबाइल कैमरे से बनी रील्स सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पुनीत श्रीवास्तव, अयोध्या। इंस्टाग्राम, फेसबुक व यू-ट्यूब पर इन दिनों अयोध्या और रामलला की बयार बह रही है। मंदिर निर्माण व अयोध्या के सृजन की तस्वीरों के साथ रामधुन में रील्स खूब वायरल हो रही हैं। इन रील्स को बनाने में सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि अयोध्या के युवाओं ने भी मोर्चा संभाल रखा है। राम की पैड़ी, जन्मभूमि पथ व लता चौक पर युवा रोजाना रील बना रहे हैं। इससे न सिर्फ वे अपनी कमाई का जरिया तैयार कर रहे हैं बल्कि अयोध्या को भी वर्ल्ड फेमस कर रहे हैं।

जनौरा निवासी गौरव चतुर्वेदी और अर्पित सिंह बताते हैं कि वह पढ़ाई भी कर रहे हैं और इंटरनेट पर अयोध्या को लेकर रील भी बनाते हैं। गौरव ने अयोध्या फील नाम से चैनल बनाया है। दो साल में उनके यू-ट्यूब पर चार हजार सब्सक्राइबर व इंस्टाग्राम पर 80 हजार फॉलोवर्स बन चुके हैं। गौरव ने बताया कि उन्होंने अपनी रील में अयोध्या के तमाम दर्शनीय स्थलों को भक्ति गानों के साथ अपलोड किया है। रील लाइक होने के साथ ही खूब शेयर भी हो रही हैं।

वह अयोध्या फ़ूड चैनल के जरिए लोगों को यहां के लजीज व्यंजनों के बारे में भी बताते हैं। अर्पित के चैनल द स्ट्रॉलर पर इंस्टाग्राम पर 12 हजार फॉलोवर्स हैं। इसी तरह आदित्य मौर्य का चैनल अवध वाले (इंस्टा-4 लाख), अभिषेक पांडेय का अयोध्या धाम (इंस्टा-8 लाख) व गौरव पांडेय का अयोध्या धाम है (इंस्टा-2.60 लाख) फॉलोवर्स बन चुके हैं। सभी अयोध्या के दर्शनीय स्थलों से रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। 

एक हफ्ते पहले बनाया चैनल, मिला डॉलर

नया घाट के पास रहने वाले अवधेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि उनकी इंस्टा की एक आईडी ब्लॉक हो गई। उस पर डेढ़ लाख फॉलोवर्स थे। इसके बाद उन्होंने 10 दिन पहले एक दूसरी आईडी अवध स्टूडियो फोर टू नाम से बनाई है, जिस पर दस हजार फॉलोवर्स हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ही उनका खाता खुल गया है। उन्हें एक डॉलर मिला है।

अयोध्या के राजनेता भी पीछे नहीं

अयोध्या के राजनेता भी अयोध्या और राम मन्दिर की रील्स को अपने फेसबुक पेज से शेयर कर रहे हैं। उनके लाखाें-लाख में फॉलोअर्स हैं, जो वीडियो को शेयर कर रहे हैं। सांसद लल्लू सिंह, पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद गुप्ता, पूर्व विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू समेत अन्य नेता भी अयोध्या पर रील्स सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। 

Untitled-14 copy

युवा इन जगहों पर बनाते हैं रील

लता चौक
गुप्तारघाट
चूड़ामणि चौराहा
राम की पैड़ी
सूरजकुंड
कनक भवन
जन्मभूमि पथ
धर्मपथ
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नया भवन

यह भी पढे़ं: गोंडा: रोजगार मेले में 87 युवाओं को मिली नौकरी, चेहरे खिले

संबंधित समाचार