गोंडा: रोजगार मेले में 87 युवाओं को मिली नौकरी, चेहरे खिले

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत नवाबगंज में विकास खंड में लगे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में पंजीकरण कराने वाले  275 युवाओं में से 87 का चयन मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ। नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।  

नवाबगंज ब्लाक परिसर में पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन बीडीओ नवाबगंज डा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभुनाथ मिश्रा व ग्राम प्रधान सिरसा दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया। मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यूचर प्राइवेट लि,  डिक्सिन प्रा लि, इन्टास प्रा लि, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, एसएस ग्रुप ऑफ मैनपावर, टीडीके इण्डिया प्रा लि, श्री कृष्णा प्रा लि, नैपिनों आटो एण्ड इलेक्ट्रानिक्स लि, मेडिकेट प्रा. लि. समेत 10 कंपनियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया।‌

Untitled-11 copy

इस मेले में 565 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 275 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वालों में से हिमांशी कौशल, रिंकी यादव, नीलम, दीपा कौशल, अंजनी वर्मा, सौरभ, श्यामजी, मंदीप कुमार द्विवेदी, सहित लगभग 87 युवक युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि कुमार मिश्र, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

संबंधित समाचार