मुरादाबाद: प्रवर्तन टीम ने सोनकपुर योजना में 1500 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण तोड़ा
डिडौरी में भी 20 बीघा भूमि पर किए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराया
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को प्राधिकरण क्षेत्र में डिडौरी और सोनकपुर योजना में अलग-अलग 1500 वर्गमीटर भूमि और 20 बीघा भूमि पर किए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई को लेकर लोगों की टीम से नोकझोंक भी हुई। लेकिन, टीम के तेवर देख उनकी एक न चली। टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
प्राधिकरण की सहायक अभियंता मेधा यादव, केके शुक्ला के नेतृत्व में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को ग्राम डिडौरी में जसवंत सिंह द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि का अवैध तरीके से विभाजन कर निर्माण कराया था। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम के अंतर्गत वाद में ध्वस्तीकरण आदेश पारित था जिसके क्रम में अवैध निर्माण को टीम ने ध्वस्त करा दिया।
इसी क्रम में प्राधिकरण की सोनकपुर योजना में लगभग 1500 वर्ग मीटर अर्जित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण व चहारदीवारी काे भी टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कराया। इस दौरान टीम से अवैध अतिक्रमण करने वालों ने नोकझोंक भी की, लेकिन टीम ने आदेश का पालन कराते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। टीम में अवर अभियंता गिरीश कुमार पांडेय, प्रवर्तन टीम के कर्मचारियों के साथ मझोला थाने की पुलिस भी मौजूद रही।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने जन सामान्य से अपील की है कि प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई निर्माण कार्य न करें। ऐसा होने पर इसे कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है। प्राधिकरण क्षेत्र में कई स्थानों पर अनियोजित रूप से अवैध भू-विभाजन कर कुछ लोगों ने किया है ऐसे समस्त भूखंड अवैध हैं और इन पर किए निर्माण भी अवैध माने जाएंगे। ऐसे निर्माणों को चिह्नित कर कभी भी ध्वस्त कराया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी निर्माणकर्ता की ही होगी। इसलिए कोई भी भवन और भूखंड खरीदने से पहले उसके वैधता की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कार्तिक चौधरी की कप्तानी में भारतीय टीम बनी वॉलीबॉल चैंपियन
