मिर्जापुर: ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत, रगड़ से truck में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिर्जापुर। जिले के देहात क्षेत्र के चौकी करनपुर क्षेत्रांतर्गत बाई पास के पास एक बड़े ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई, जिसके कारण बाइक की रगड़ से ट्रक में भीषण आग लग गयी। जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक जलकर खाक हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। मामला शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है। 

वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक इस दुर्घटना में आग से जल कर एक व्यक्ति कि मृत्यु हो गयी थी, जिसके शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे में बड़ा ट्रक जलकर पूरी तरह तबाह हो गया। इस दुर्घटना का मंज़र देख कर उधर से गुजर रहे लोगों की रुह कांप रही थी, उन्होंने ऐसा भयानक हादसा पहले नहीं देखा था। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को लोहड़ी की दी शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व...

संबंधित समाचार