मशहूर शायर मुनव्वर राना के जनाजे में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जावेद अख्तर, सभी दिखे गमजदा, VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। मशहूर शायर मुन्नव्वर राना का कल देर रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आज उनके जनाजे को कंधा देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मशहूर लेखक जावेद अख्तर भी उनके जनाजे के कार्यक्रम के पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

 इस मौके पर सपा प्रमुख ने कहा कि वो इस दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। वहीं इस मौके पर फिल्म जगत के मशहूर लेखक जावेद अख्तर भी मुनव्वर राणा को श्रद्धांजलि व जनाजे के कार्यक्रम में मौजूद रहे। वो काफी दुखी दिखाई दे रहे थे। उन्होंने मशहूर शायर के जनाजे को कांधा भी दिया। इस दौरान लोक काफी शोक संतृप्त नजर आए। लोग कुछ मंत्र पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, नेता और फिल्म जगत के कई लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढे़ं: प्राण-प्रतिष्ठा: राम मंदिर ने लुभाया, 15 दिन में बिके आठ सौ से अधिक प्रतिरुप, भगवा टोपी, रामध्वज की बढ़ी मांग

संबंधित समाचार