Rampur : युवक को नंगा कर पीटने में प्रधान पति को जेल, परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा था संदिग्ध हालत में

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सैदनगर,अमृत विचार। अजीमनगर पुलिस ने आशिक को नंगा करके पीटने के आरोप में प्रधान पति को जेल भेज दिया है। आधी रात को प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया था। इस दौरान आरोपी युवक की परिजनों ने पेड़ से बांधकर पिटाई की थी। 

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुचैटा गांव का था। पड़ोसी गांव खेड़ा का एक युवक आधी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया था। परिजनों ने संदिग्ध हालत में दोनों को पकड़ लिया था। पड़ोसियों की मदद से युवती के परिजनों ने आरोपी युवक को पेड़ से बांध दिया। इस दौरान आरोपी युवक को नंगा करके पीटा गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ ले गई थी। लेकिन सुबह होने पर दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर लिया।

दो दिन बाद युवक का नंगा करके पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने प्रधान पति एवं युवती के अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने प्रधान पति तस्वीर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक पवनवीर सिंह राणा ने बताया शेष आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : रामपुर : छाया कोहरा, शीतलहर चलने से छूटी कंपकंपी...बरतें सावधानियां

संबंधित समाचार