बाराबंकी: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कारसेवकों का होगा सम्मान, होंगे विविध आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हैदरगढ़, बाराबंकी। अयोध्या में रामलला की प्रमुख प्रतिष्ठा से पूर्व हैदरगढ़ में उन कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा जो कार सेवा के लिए पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे थे। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस समारोह में लोगों को आमंत्रित करने के लिए आज युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश द्विवेदी द्वारा सब्जी मंडी वार्ड में घर-घर दुकान पहुंचकर भगवा झंडा वितरित कर कार सेवक सम्मान समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उनके साथ कारसेवक किरशन वैश्य व अशोक वैश्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 21 जनवरी को कस्बा स्थित केशव मैरिज लॉन में आयोजित होने वाले समारोह में बड़ी संख्या में कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

यह भी पढे़ं: बहराइच: ग्रामीणों ने निराश्रित गौवंशों को विद्यालय में बंद कर जड़ दिया ताला, बिना चारा-पानी भूख प्यास से तड़प रहे गोवंश!

संबंधित समाचार