संभल : Hello! मैं गोल्डी बरार गैंग से बोल रहा हूं...भाजपा नेता कपिल सिंघल को मिली धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी नेता व उद्योगपति कपिल सिंघल को फोन पर गोल्डी बरार गैंग के नाम से धमकी दी गई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के छोटे भाई उद्योगपति व भाजपा नेता कपिल सिंघल को शुक्रवार को तड़के फोन कर धमकी दी गई। कपिल सिंघल का कहना है कि सुबह चार बजकर 54 मिनट पर उनके फोन पर मिस्ड काल आई। इसके बाद चार बजकर 55 मिनट पर दूसरे नंबर से काल आई। कॉल रिसीव की तो काल करने वाले ने पूछा कपिल सिंघल बोल रहे हो। कपिल सिंघल ने बताया कि उन्होंने कहा कि हां कपिल सिंघल बोल रहा हूं तो काल करने वाला धमकाने लगा। 

उन्होंने कहा कि मैं गोल्डी गैंग से बोल रहा हूं। तुझे व तेरे बेटे को 12 बजे तक मार देंगे। काल करने वाले ने धमकाते हुए गालियां दीं। कपिल सिंघल ने सीओ अनुज कुमार चौधरी से मिलकर धमकी के बारे में बताकर कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि काल कहां से की गई थी। कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मैं डरने वाला नहीं : कपिल सिंघल
संभल। फोन पर गोल्डी बरार गैंग के कथित गुर्गे द्वारा धमकी को लेकर कपिल सिंघल ने कहा कि मैं और मेरा परिवार डारने वाला नहीं है। हमने पुलिस को तहरीर दे दी है और पुलिस अपना काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही धमकी देने वाले का पता चल जायेगा। कपिल सिंघल ने कहा कि हम उन लोगों में से नहीं हैं जो डर जाते हैं। हम ग्रामीण परिवेश वाले राजनैतिक परिवार से हैं। कोई यह समझ रहा हो कि फोन पर धमकाने से डर जायेंगे तो यह उसकी भूल है।

ये भी पढे़ं : संभल : मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को लगी गोली, फायरिंग में एक सिपाही भी घायल  

संबंधित समाचार