Video : केजीएमयू के फैकल्टी आवास में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित फैकल्टी आवास में शनिवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
दरअसल, शनिवार को KGMU के फैकल्टी आवास में फ्लैट नंबर 607 में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू। फायर ब्रिगेड टीम की तत्परता रंग लाई और आग पर काबू पा लिया गया है। केजीएमयू के शिक्षक आवास में आग कैसे लगी। इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि 9 मंजिला इमारत के फ्लैट नंबर 607 में आग लगी थी। यह फ्लैट प्रो. मालती का बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कुल 36 आवास हैं, जिसमें केजीएमयू के शिक्षक रहते हैं।
लखनऊ : केजीएमयू के फैकल्टी आवास में लगी आग, देखें Video pic.twitter.com/itp4r9rLPb
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 20, 2024
यह भी पढ़ें : देश को दिल्ली से चलाना और पूरे देश में हिंदी का प्रयोग चाहती है भाजपा: राहुल गांधी
