Auraiya: प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लगे पंख; भवनों, पोस्टरों, सड़कों और रंगोलियों सहित चारों तरफ नजर आए बस राम ही राम....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को मनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

औरैया में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को मनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गह-जगह सजावट और रंगाई का काम चल रहा है। इस समय हर जगह प्रभु श्रीराम नजर आ रहे हैं।

औरैया, अमृत विचार। इतिहास रचने के बहुत करीब है। जिस दिन का सभी सनातनियों को सदियों से इंतजार था, वो दिन बस आने ही वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में उत्साह है। जगह-जगह सजावट और रंगाई का काम चल रहा है। इस समय हर जगह प्रभु श्रीराम नजर आ रहे हैं। 

औरैया राम 2 (1)जगह-जगह राम भगवान के पोस्टर और बैनर लगे हैं। इनकी बड़ी-बड़ी आकृतियां भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। रामभक्तों के गीतों से पूरा वातावरण राममय हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिरों, भवनों, सड़कों को सजाने का काम चल रहा है। भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। 

वहीं नगर की दुकानों पर भगवा झंडे व जय श्रीराम पट्टिकाओं की मांग खूब देखने को मिल रही है। दुकानदार आचार्य प.अतुल तिवारी, सचिन चोटीवाला ने बताया कि भगवा झंडा से लेकर राम मंदिर की मूर्तियों की मांग अच्छी खासी हो रही है। दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है। श्री राम युवा सेना के अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि प्राचीन हनुमान मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा इसके बाद महाआरती और प्रसाद वितरण होगा।वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा और प्रसाद वितरण होगा।

औरैया राम 1

मर्यादा पुरुषोत्तम दशरथ नंदन जानकी बल्लभ कौशलेष श्रीराम जी के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद के सबसे बड़े हनुमान जी मंदिर सेहुद धाम में 16 जनवरी से ही कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसमे आरती भजन कीर्तन अनवरत जारी है। इसी तारतम्य में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन हमारे महंत राम प्रिय दास जी के सानिध्य में होने जा रहा है। जिसमे प्रातःक़ालीन आरती पूजा के बाद संगीतमय सुंदरकांड तत्पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है एवं सायंकाल पांच बजे पर सहस्र दीपक का प्रज्वलन होगा। इस अविस्मरणीय पल को जो कि मंदिर के हाल में लगी हुई विशाल एलईडी टीवी पर सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।

राम भगवान जाप

बाबा परमहंस जी महाराज की बगिया में अयोजित दीपोत्सव में श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया ने श्रीराम भगवान की सुंदर रंगोली बनाई और राइजिंग क्वीन्स ने भी इस अवसर पर उनके साथ दीप दान में सहयोग किया और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी राइजिंग क्वींस ने मंदिर में दीपदान के साथ प्रसाद भी अर्पित किया। 

औरैया राम लास्ट

जॉइंट्स ग्रुप की फेडरेशन अधिकारी रितु चंदेरिया जो कि राइजिंग क्वींस की संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। भगवान की भव्य रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कला संगम के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें अध्यक्ष सपना गुप्ता, नंदनी पोरवाल, रेनू जैन, उपाध्यक्ष नीता जैन, ज्योत्सना, रजनी, रिया, ध्रुवी, श्रद्धा, मीनाक्षी, निधि एवं नगर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Auraiya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभक्त हुए भक्ति में लीन; "श्री राम जय राम जय जय राम" का सवा लाख बार करेंगे जाप...

संबंधित समाचार