भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा रामपुर, जगह-जगह हुआ सुंदरकांड का पाठ और कीर्तन
पूरे दिन शहर में चले भंडारे, युवाओं में दिखा उत्साह, जय श्रीराम के उदघोष से गूंजा शहर, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कृष्णा मंदिर में देखा प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, डीएम भी हुए शामिल

रामपुर, अमृत विचार। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते रामपुर भी भगवान श्री राम की भक्ति में डूबा रहा। पूरे दिन मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ होता रहा, तो जगह-जगह भजन कीर्तन होते रहे। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई भगवान राम की आराधना में डूबा रहा। शहर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ कृष्णा मंदिर में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए।उन्होंने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा। इस बीच लगातार भगवान श्री राम के उदघोष होते रहे।
अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। लिहाजा, हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार था। सोमवार को जब वह दिन आया, तो रामपुर भी भगवान श्री राम की भक्ति में डूब गया। जगह-जगह मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए,तो आवास विकास कालोनी में सुंदरकांड का पाठ हुआ। दोपहर को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ, तो रामपुर के सभी मंदिरों में एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से उसका लाइव प्रसारण हुआ। शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम राजस्व एवं वित्त हेम सिंह, नगर पालिका परिषद रामपुर के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी कृष्णा मंदिर पहुंचे और अयोध्या में हुई भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा।
इस बीच जब भगवान राम अपने घर में प्रतिष्ठित हो गए, तो पूरे मंदिर में जय श्री राम के उदघोष हुए। यहां से विधायक सिविल लाइंस आवास विकास में चल रहे सुंदरकांड में शामिल हुए, जिसके बाद भगवान श्री राम की आरती हुई।फिर वह राजद्वारा,मिस्टन गंज, सर्राफा बाजार, चंपा कुंवरि धर्मशाला गए। विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए। रामभक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवा भी पूरे जोश के साथ भगवान राम की भक्ति में रमे रहे।सड़कें जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठीं। जगह-जगह भंडारे गए और लोगों ने भंडारों में प्रसाद का स्वाद चखा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही गूंजे जय श्रीराम के नारे