बरेली: सहरसा के किसानों ने आईवीआरआई में लिया बकरी पालन प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में बिहार के सहरसा के किसानों को उन्नत बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण में 15 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (एटीएमए) द्वारा प्रायोजित किया गया।

संस्थान के निदेशक एवं कुलपति डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बकरी पालन के बारे में प्रेरित करने के साथ-साथ किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए संस्थान की विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया।

संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने बकरी पालन के लिए उन्नत नस्लें, बकरी आवास प्रबंधन, आहार प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, मांस उत्पादन और उसका प्रसंस्करण के अतिरिक्त बकरी पालन पर मोबाइल ऐप के साथ-साथ कई योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

किसानों को संस्थान के कृषि विज्ञान केन्द्र, एटिक, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, डेयरी फार्म, मिल्किंग पार्लर, पॉलीक्लिनिक और आईवीआरआई संग्रहालय में एक्सपोजर विजिट भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। समन्वयक डॉ. श्रुति ने सभी का धन्यवाद किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: कुतुबखाना पुल...ठेकेदार को जुर्माने का डर, मजदूरों की जिंदगी दांव पर

 

संबंधित समाचार