राजधानी के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का राजभवन में राज्यपाल करेंगी लोकार्पण, मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी के सबसे ऊंचे 75 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसका लोकार्पण करेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो उप मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।
राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि करोड़ों भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 90 फुट व चैड़ाई 60 फुट है, जो 75 मीटर (246 फुट) की ऊंचाई पर स्थापित है। राजभवन में स्थापित होने जा रहे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ मैनराइडर यूनिट व एविएशन लाइट युक्त स्वचालित मोटर प्रणाली पर आधारित है। इसे 12 मीटर ऊंचाई के चार स्तंभ से आठ 350 वॉट एलइडी लाइट से प्रकाशित किया गया है।
राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ के नींव की गहराई 14 फुट है। अधिकारियों ने बताया कि राजभवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में मिलेट्स व्यंजनों के प्रोत्साहन के लिए राजभवन महिला कार्मिकों व अध्यासितों के लिए ‘श्री अन्न’ व्यंजन प्रतियोगिता के साथ-साथ राजभवन में गणतंत्र दिवस की संध्या पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-ज्ञानवापी प्रकरण: मंदिर होने के 32 प्रमाण मिले, हिंदू पक्ष के वकील ने सर्वे रिपोर्ट मिलते ही की प्रेस कान्फ्रेंस
