कानपुर: गणतंत्र दिवस पर इंजीनियर साहब गए भाई के पास; घर में हो गई बड़ी वारदात... पढ़ें पूरी खबर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में इंजीनियर के घर से लाखों के जेवरात चोरी हो गए।

भाई के घर मिलने गए जरौली निवासी एनटीपीसी इंजीनियर के घर में चोरों ने घुस कर करीब 10 लाख के जेवरात व नकदी पार कर दिया। सुबह सिलेंडर लेने घर पहुंचे छोटे भाई ने ताला टूटा देख पुलिस को जानकारी दी।

कानपुर, अमृत विचार। भाई के घर मिलने गए जरौली निवासी एनटीपीसी इंजीनियर के घर में चोरों ने घुस कर करीब 10 लाख के जेवरात व नकदी पार कर दिया। सुबह सिलेंडर लेने  घर पहुंचे छोटे भाई ने ताला टूटा देख पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज की। 

जरौली निवासी अमित एनटीपीसी में इंजीनियर हैं, जबकि पत्नी निधि सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं। अमित के साथ उनके पिता राजकुमार व मां शारदा रहते हैं। अमित ने बताया कि उनका छोटा भाई बर्रा दो निवासी असित स्कूल संचालक है। अमित ने बताया कि भाई असित के स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम होने के चलते वह पत्नी व माता पिता के साथ एक दिन पहले घर पर ताला लगाकर बर्रा दो आए हुए थे। 

गणतंत्र दिवस के दिन अमित के घर में सिलेंडर खत्म हो गया तो वह जरौली स्थित अमित के मकान पहुंचे, जहां कमरे का ताला टूटा पड़ा देख चोरी की आंशका हुई। असित ने बताया कि अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खाली पड़ी हुई थी व सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। पीड़ित ने घटना की जानकारी गुजैनी पुलिस को दी। अमित ने बताया कि चोरों ने करीब 10 लाख के जेवरात व 50 हजार नकदी पार कर दी। गुजैनी थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। 

जिम का शटर तोड़ कर पार की नकदी

नौबस्ता थाना क्षेत्र के तौधकपुर में बंद जिम का शटर साबड़ से उखाड़ कर घुसा चोर काउंटर में रखी नकदी लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नौबस्ता निवासी जसपाल ने बताया कि तौधकपुर में उनकी जेएस फिटनेस के नाम से जिम है। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिम बंद थी। देर रात एक चोर अंदर पहुंचा और काउंटर में रखे करीब 27 हजार रुपये ले गया। नौबस्ता इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महापौर प्रमिला पांडेय ने 31 जनवरी को बुलाई नगर निगम सदन की बैठक; नए प्रस्ताव होंगे पेश, विकास कार्यों पर लगेगी मुहर...

संबंधित समाचार